नरयावली मे दवा वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण।
अभिषेक दुबे
नरयावली
क्षेत्र के नरयावली की ग्राम पंचायत नरयावली में आज नायब तहसीलदार सागर ने दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार ने ग्राम पंचायत की टीम से दवाईयों की किट एवं covid 19 से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध मे चर्चा की।
ग्राम पंचायत नरयावली के सचिव सुरवेन्द सिंह ने बताया कि दवाईयों की किट शासन के निर्देशानुसार बुखार जैसे कम लक्षण वाले लोगो को निशुल्क वितरित की जा रही है एवं किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत टीम लगातार काम कर रही है
सचिव सुरवेन्द सिंह ने लोगो से अपील है कि घर पर रहे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाये, और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले जनहित मे कोरोना कर्फ्यू का पालन करें।
घर मे रहे सुरक्षित रहे।
ग्राम पंचायत नरयावली मे नायब तहसीलदार के साथ पंचायत के सचिव,सरपंच एवं पंचायत की टीम उपस्थित रही।