संक्रमण रोकने ग्रामीणों ने की गांव की घेराबंदी।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
पिपरिया । . कोरोना से लड़ने ग्रामीण अंचल में भी जागरूकता देखने को मिल रही है । ग्राम गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने स्वयं सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम की सीमाओं को किया सील कर दिया है बाहर से आने – जाने वालों पर रोक लगा दी गई है । कोरोना पाजीटिव मरीज हर छोटे बड़े शहरो में मिल रहे हैं व अब तो कुछ ग्रामो में भी कोरोना पाजीटिव मरीज मिल चुके हैं , जिसके चलते होशंगाबाद जिले में जनता कर्फ्यू लगाया गया है महामारी के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ग्राम गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगा दी है । ग्राम के सुनील पटेल , संदीप पटेल , मनीष पटेल , चंदन पटेल , अमित पटेल , ग्राम कोटवार राकेश मैहरा ने ग्राम में भ्रमण कर बिना कार्य के ग्राम में घूम रहे ग्रामीणों से घर में ही रहने की अपील की वकल्प लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।ग्राम पंचायत रोजगार सहायक संदीप पटेल ने बताया कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति ग्राम में प्रवेश करता है। है तो उसको ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया जाएगा।