नपा 5 वाहनों से रोजाना कर रही शहर को सैनेटाइज।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
पिपरिया । नगर में कोरोना संक्रमण को रोकने युद्ध स्तर पर रोजाना सैनिटाइजेशन किया जा रहा है । कोविड 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए नगरपालिका विभिन्न क्षेत्रों में पहुँच साफ सफाई व दवाई का छिड़काव कर रही है । विशेष रुप से संक्रमित क्षेत्रों को रोजाना नगर पालिका आमला फायर बिग्रेड से सेनीटाइज कर रहा है जिससे संक्रमण को हराया जा सके । नगरपालिका सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि हमारे कर्मचारियों द्वारा 5 वाहनों से रोजाना शहर के विभिन्न वार्डो में पहुँच मुख्य मार्ग वार्ड , गली मकान दुकानों और शासकीय अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है । पहले की अपेक्षा संक्रमण कुछ कमजोर हुआ है लेकिन एहतियात के तौर पर कोरोना से बचाव के सभी संभव प्रयास जारी हैं.नगर पालिका ने नागरिकों से अपेक्षा जताई है यदि किसी इलाके में सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है वह प्राथमिकता से कार्यालय को अवगत कराएं कर्मचारी वहां पहुंच भी नागरिकों की मांग के अनुरूप सैनिटाइजेशन पूर्ण करेंगे ।
