नगर काटाफोड मे है एक ही बैंक , घंटो लाईन मे लगकर वापिस लौट रहे खाताधारी।

सुनील शर्मा, काटाफोड,(सतवास)। नगर काटाफोड मे एकमात्र बैंक शाखा होने के कारण यहा के खाताधारको को अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है।बैंक आफ इण्डिया की यह एक मात्र शाखा है जो काटाफोड और उसके आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगो का खाते संबंधी लेखा जोखा रखती है।वर्तमान मे कोरोना काल को देखते हुए यहा समय परिवर्तन कर दिया गया है जो की सुबह 11 बजे से केवल दोपहर 2 बजे तक खुलती है ,जिसमे सुबह टोकन उपस्थित लोगो को बाटी जाती है।इससे लोग टोकन पाने को लेकर भयभीत हो सुबह 8 बजे ही शाखा के बाहर जमा हो जाते है। कितने खाताधारको को तो मायूस होकर लौटना पड रहा है। इस संबंध मे जब बैंक प्रबंधन से बात की तो समय का अभाव होने के कारण उन्होंने बात नही की।
