समाजसेवी हरीवल्लभ मालपानी की सराहनीय पहल।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी, पिपरिया ,बरेली सहित अनेक ग्राम के व्यक्तियों को दुर्लभ इंजेक्शन रैमडिंशिविर एवं अनेकों लोगों को भोजन की व्यवस्था भोपाल में कराई गई जबकि जबकि उनके खुद के चाचा राजेंद्र मालपानी वेंटिलेटर पर भोपाल में अस्पताल में भर्ती हैं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं कमलनाथ जी के सहयोग से सभी गरीब व्यक्तियों को इंजेक्शन का इंतजाम कराया गया इस कार्य की अनेक सामाजिक व्यक्तियों एवं संगठन द्वारा तारीफ की गई है प्रश्न पूछने पर हरिबल्लभ मालपानी ने बताया वह अपने चाचा के लिए इस इंजेक्शन के लिए 3 दिन बहुत परेशान हुए उसे देख कर लगा एक सामान्य व्यक्ति या गरीब व्यक्ति को इंजेक्शन मिलना बड़ा दुर्लभ है मैंने इस विषय में पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन वर्मा जी से बात करी तथा उनके सहयोग व आशीर्वाद से बनखेड़ी पिपरिया बरेली जबलपुर तक अनेकों व्यक्तियों को मैंने इंजेक्शन तत्काल उपलब्ध कराएं यह तो मानव जीवन में मेरा फर्ज था इस कार्य से आत्मा को बड़ी शांति प्राप्त हुई है यदि आप किसी व्यक्ति का जीवन बचा रहे हैं इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता।