भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन जिला प्रभारी कैलाश सिंह खोजमपुर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
भूमिका भास्कर न्यूज बंडा
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर महोदय सागर के नाम अनुविभागीय अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा जिसमें (1)पिछले वर्ष किसानों की सोयाबीन उड़द की फसल नष्ट होने से किसानों के पास बीज उपलब्ध नहीं है और मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सहकारी समिति के माध्यम से किसानों के लिए सरकारी रेट पर प्रमाणित बीज 20 जून से पहले मुहैया कराई जाए एवं ग्राम खोजमपुर के किसानों को वर्ष 2020 अतिवृष्टि की राहत राशि का वितरण अभी तक नहीं हुआ है जिसका जल्द से जल्द वितरण किया जाए एवं वर्ष 2019 में जो किसान बीमा पाने से वंचित रह गए थे एवं 2020 की बीमा राशि किसानों के खाते में जल्द से जल्द पहुंचाई जाए तथा बंन्डा क्षेत्र के किसानों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे थे जोकि कोरोना के कारण वह ना तो स्कूल जा सके और ना ही उनकी परीक्षाएं हुई लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर बंन्डा के प्रबंधक द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है जब स्कूल नहीं खुला परीक्षाएं नहीं हुई तो फिर फीस किस चीज की अतः आपसे निवेदन है कि हमारी मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान आकर्षित किया जाए वरना हम आंदोलन के लिए बाद होंगे