सतना जिले में युवक की हत्या, नाले के पास डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप।

भूमिका भास्कर न्यूज
सतना, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संकटकाल के बीच आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में बिना किसी डर के लगातार अपराध हो रहे हैं, अब मध्यप्रदेश के सतना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है।

जानिए पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है, जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत पटपरिया नाले के पास एक डेड बॉडी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, बताया गया कि बीते दिन युवक अपने रिश्तेदारी में आया था, जहां रात में नाले के किनारे बैठकर कई रिश्तेदारों ने शराबखोरी की थी, इसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई :

इस वारदात की सूचना उचेहरा पुलिस को दी गई, जानकारी के बाद पहुंची उचेहरा पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर युवक की सिनाख्त अशोक चौधरी पिता शंकर चौधरी निवासी डाडी के रूप में की। वहीँ थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

वहीं, थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम को एसपी धर्मवीर सिंह से बताया था, बड़ी वारदात समझकर खुद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। साथ ही रीवा से एफएसएल टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. को मौके पर बुलाया है, फारेंसिक जांच में ये बात सामने आई है कि पार्टी के बाद ही गला रेत कर हत्या की गई है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

आपको बताते चलें कि एक तरफ राज्य में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच आपराधिक घटना बढ़ रही हैं, कोरोना संकट के बीच भी तेजी से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!