आमजन की सेवा भाव कर पुलिस का इकबाल बुलंद कर रहें बुढ़ाना थाना प्रभारी एम एस गिल।

मो.आरिश मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। सजग चौकन्ने एवं तेजतर्रार व अनुभवी तथा कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखकर आमजन की सेवा भाव कर पुलिस का इकबाल बुलंद कर अपराधियों को मुठभेड़ में उनके अंजाम तक पहुंचाने का जज्बा लिए बैठे थाना प्रभारी एम एस गिल।हमेशा दिन रात मेहनत कर सौहार्द का माहौल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।तो वही मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को जेल की रोटी भी खिला रहे हैं।
आज भी बुढ़ाना थानाप्रभारी एम एस गिल व एसएसआई लेखराज सिंह व घड़ी शेखावत चौकी इंचार्ज अनिल कुमार व उनकी टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को घायल कर उससे अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल भी की बरामद।थाना बुढाना थानाप्रभारी एम एस गिल व एसएसआई लेखराज सिंह व घड़ी शेखावत चौकी इंचार्ज अनिल कुमार द्वारा कांधला रोड क्राऊन स्कूल के पास चैकिंग के दौरान एक टाप-10/हिस्ट्रीशीटर अभि0 फुरकान पुत्र नूरा नि0 ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना मु0नगर को दौराने पुलिस मुठभेड ग्राम विज्ञान रोड रजवाहे के पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।मुठभेड़ के दौरान बुढ़ाना पुलिस टीम की गोली लगने से एक बदमाश फुरकान हुआ घायल तो वही अपनी जानकी प्रवाह किये बगैर बदमाश से लोहा लेते हुए एक जाबांज सिपाही विनय कम भी हुआ बदमाश की गोली लगने से घायल। तो वही बुढ़ाना थाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा,कारतूस और एक बाइक भी की बरामद।बुढ़ाना पुलिस की माने तो पकड़े गये बदमाश बुढ़ाना थाने का टाप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!