SAGAR : बंडा में गायत्री परिवार द्वारा डॉ.मनीष सराफ सम्मानित।
आशीष जैन बंडा – कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के सबसे प्रभावित क्षेत्र इंदौर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ मनीष सराफ ने महामारी के चलते अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं देकर फर्ज अदा किया साथ ही मरीजों को स्वस्थ रहने की सलाह भी दी। मंगलवार को इंदौर से गृह नगर बंडा आगमन पर गायत्री परिवार द्वारा उनका शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश मिश्रा, अधिवक्ता श्याम किशोर नामदेव, शालू सराफ, शरद मिश्रा, शशिकांत मिश्रा ,दीपक मिश्रा ,रोहित मिश्रा, मनीष पांडे ,संजय दुबे, कृष्ण कुमार दुबे आदि सदस्यों ने डॉक्टर मनीष सराफ का सम्मान किया। सम्मान समारोह में जितेंद्र नामदेव, नीतेश लोधी, गब्बर, हिमांशु विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।