SAGAR : सागर व्यापारी महासंघ की बैठक आयोजित, सप्ताह में एक दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने आज कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन।
आशीष जैन सागर – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और मौतों को देखते हुए सागर के फुटकर व्यापारी एवं उनके परिजन बहुत डरे हुए हैं ,वर्तमान में व्यापारी एवं उनके परिजन ही सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को सागर व्यापारी महासंघ के बैनर तले शहर के व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन कर सप्ताह में एक दिन टोटल लाक डाउन करने का निर्णय लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को कलेक्टर सागर को ज्ञापन सौंपकर सप्ताह में 1 दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अन्य शहरों में सप्ताह में 1 दिन का बंद रखा जाता है। बैठक में हुए निर्णय का ऋषभ समैया,सुभाष कंडया,राकेश बजाज,अशोक सौम्या,
जिग्नेश दर्जी, हिमांशु अग्रवाल,दिलीप ख़्यानी,नरेश खत्री,यश पंजवानी,अन्नू चाट,संजू हैंडलूम,विवेक ज्ञायक,चंद्रभान चांदवानी
संजय लाटसाब,मुकेश सराफ,दिनेश शिल्पी,अमित ज्ञायक आदि ने समर्थन किया है।