माया को केवल माया की चिंता, न तो प्रशासन के आदेश की चिंता और न ही कोरोना का डर।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
जिले के मेहनती ,संवेदनशील कलेक्टर के साथ पूरा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जोरों शोरों से समझाइश दे रही है ताकि तीसरी लहर जिले में प्रवेश न कर पाए और जिले में कोरोनो की दूसरी लहर के बाद अब पुनः कोरोनो संक्रमण अब लौट कर न आये और इसमें जिले के जागरूक व्यापारी प्रशासन का सहयोग भी कर रहें हैं पर मुख्यालय के माया ज्वेलर्स ने मानो कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने की कसम ही खा रखी हो बारम्बार समझाइस और चालानी कार्यवाही की
आज फिर प्रशासन द्वारा माया ज्वेलर्स पर नियमो का उल्लंघन करने पर प्रति दुकान एक हजार की चालानी कार्यवाही की गई परंतु दुकानदार से अब भी प्रशासन मानो यह अपेक्षा नही कर पा रहा की अब दुकान- दार नियमों का पालन करेगा ।