बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा के प्रयासों से विकलांग मजदूर की कुपोषित बेटी की बचाई गई जान।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
घर में पड़ी थी कुपोषित बेटी , सूचना पाते जिला अस्पताल में थाना प्रभारी ने कराया भर्ती
खून की कमी की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस की मदद से समय पर कराया रक्तदान
पन्ना जिले में पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं को लेकर लगातार क्षेत्र के लोगों में विश्वसनीयता बनती जा रही है। और इसकी वजह है कि जिले के बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा एवं धर्मपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी द्वारा निरंतर मानवता और इंसानियत की मिसाल पेश की जा रही है। उससे जनता में पुलिस के प्रति अच्छे भाव उत्पन्न हो रहे हैं। जहां धर्मपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी द्वारा एक अनाथ बेटी को भरी बरसात में मकान बनाकर स्थानीय लोगों के जन सहयोग से दिया गया है और उन्हें हर संभव थाना पुलिस के माध्यम से सहयोग किया गया है। जिससे क्षेत्र में धर्मपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी से थाना पुलिस की सराहना जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक की जा रही है।
वही गत दिनांक 6 जुलाई 2021 को बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा द्वारा भी इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश की गई है। एक हाथ से विकलांग मजदूर रोहित कोरी निवासी बृजपुर द्वारा दूरभाष के माध्यम से बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा को अपनी छोटी सी मासूम 1 वर्षीय बच्ची रूबी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई । गरीब मजदूर विकलांग की बेटी का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी जैसे ही बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा को प्राप्त हुई थाना का पुलिस बल लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे । और गरीब मजदूर विकलांग की बेटी का स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जहां पर बेटी की हालत काफी गंभीर होने के कारण मासूम बेटी रूबी कोरी को तत्काल ही जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। और वहां पर हुई जांच परीक्षण से पता चला कि रूबी का खून अत्यंत कम है। परिवार और सगे संबंधी खून देने को लेकर तैयार नहीं है। जिसके बाद विकलांग मजदूर रोहित कोरी द्वारा दूरभाष के माध्यम से आज दिनांक 7 जुलाई 2021 को बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा को जानकारी दी गई । थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा द्वारा जिला अस्पताल के कर्मचारियों से दूरभाष पर बात की गई और उनके खून परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने बेटी का ब्लड ग्रुप पूछा गया। जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस के समस्त जवानों को उक्त ब्लड ग्रुप के संबंध में जानकारी दी गई। जैसे ही थाना बृजपुर के पुलिस आरक्षक मुनेंद्र को प्राप्त हुआ कि जो मासूम 1 वर्षीय बेटी रूबी को खून लगना है। उनका मिलान करता है। तब उनके द्वारा थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा को बताया गया कि वह स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए तैयार हैं । जिसके बाद तत्काल ही बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा पुलिस आरक्षक मुनेंद्र को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे और पुलिस आरक्षक का रक्त परीक्षण कराने के उपरांत उन्होंने तत्काल ही रक्तदान कराया । इसके साथ ही विकलांग मजदूर रोहित कोरी की आर्थिक स्थिति कमजोर देखते हुए उन्होंने उन्हें तत्काल ही मौके पर अपने वेतन से प्राप्त हुए कुछ पैसे को मदद स्वरूप प्रदान किए। थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा के इस मानवता और इंसानियत भरे कार्य को लेकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक स्टाफ नर्स कर्मचारी एवं वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा उनके इस कार्य की भूर भूर प्रशंसा की गई है। और लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि यदि इस तरह के थाना प्रभारी समस्त थानों में इंसानियत भरे कार्य करने लगे तो निश्चित रूप से जो लोग छोटी-छोटी समस्या को लेकर परेशान हो जाते हैं। उनकी हर समस्या का निदान होने लगे। पन्ना जिले में थाना धर्मपुर प्रभारी सुधीर कुमार वेगी एवं बृजपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा के सराहनीय कार्यों के कारण पूरे जिले में पुलिस के कार्यों की सराहना होने लगी है और इन सब कार्यों का श्रेय पन्ना जिले के पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा को जाता है । जो कि ऐसे अपने थाना प्रभारियों का हमेशा उत्साहवर्धन करते हैं और उन्हें मार्गदर्शन करते रहते हैं।
