बेटी के विवाह के लिए बाजार जा रहे पिता के साथ लूट, 4 कार सवार बदमाशो ने कट्टा अड़ाकर लुटे 90 हजार और मोबाइल फोन ।

राहुल उपाध्याय कटनी

 कटनी। एक पिता अपनी पुत्री की शादी की खरीददारी करने के लिए कटनी की ओर आ रहा था।    लेकिन रास्ते में वह लूट का शिकार हो गया। पीडि़त ने लिखित शिकायत कटनी के कुठला थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सुभाष राय पिता प्यारेलाल राय निवासी
ग्राम टुंडा थाना शाहनगर जिला पन्ना सोमवार दोपहर बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने कटनी की ओर रवाना हुए थे।
ग्राम पटवारा पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद वह बाइक से कटनी के लिए रवाना हुए।
कुछ दूर चलने के उपरांत अचानक एक बोलेरो कार उसके सामने आकर रुकी जिसमे सवार चार युवक उतरे और कट्टा अड़ा
कर सुभाष के साथ जमकर मारपीट की और उसके पास रखे 90 हजार रुपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गए।  घटना के बाद पीड़ित ने कटनी के कुठला थाने में पहुँच घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत में बताया कि बदमाशों ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी उन्हें दी थी। कुठला थाना प्रभारी ने प्रकरण दर्ज कर घटना को जांच में लिया है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!