देवरी : करंट लगने से एक व्यक्ति एवं घोड़े की मौत , एक घायल।

प्रवीण पाठक देवरी कला।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही घोड़ा बग्गी मालक की जान ले ली एवं बग्गी का घोड़ा भी करंट से मदद हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है 33 के वी विधुत तार नीचे होने से हुई घटना। देवरी के महाराजपुर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर करीब शाम 5 बजे शादी समारोह में बग्गी ले जा रहे युवक की बग्गी 33 के वी लाइन के संपर्क आ गई जिसमें तेजी से करंट फैल गया और बग्गी सवार व्यक्ति की मौत हो गई वहीं बग्गी पर सवार एक अन्य बालक को गंभीर अवस्था में देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है । जानकारी के अनुसार पनारी निवासी लखन लाल पिता श्री राम बंसल उम्र 26 वर्ष शादी समारोह में घोड़ा बग्गी लेकर जा रहा था जिसमें उसका पुत्र शिवम बंसल 15 वर्ष भी सवार था ।पनारी तिराहा महाराजपुर शांति नगर के पास 33 केवी लाइन के तार इतने नीचे थे कि बग्गी तारों के संपर्क में आ गई और तेजी से उसमें करंट फैल गया जिससे लखन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं शिवम को घायल अवस्था में देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।वही इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी विद्युत मंडल महाराजपुर के जे ई के संज्ञान में यह नहीं है कि करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वह सिर्फ करंट लगने से दो व्यक्तियों के घायल होने की जानकारी बता रहे हैं एवं घोड़े के मरने की जानकारी उनको है और वह कहते है कि बग्गी की ऊँचाई ज्यादा है बग्गी पहली बार नही निकली वह तो रोज निकलती है आज उस ने साईड से बग्गी निकाली होगी और वहा रोड की ऊँचाई भी बढ़ गई है। वही इस संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी धन्नू सिंह भी बता रहे हैं कि करंट लगने से घोड़े की मौत हुई है ऐसी मुझे जानकारी है लेकिन किसी आदमी के मरने की मुझे जानकारी नहीं है क्योंकि घायलों को सीधा देवरी अस्पताल ले जाया गया। वही इस संबंध में महाराजपुर के जेई आरआर कारपेंटर कहते हैं कि मुझे जानकारी है कि पनारी तिराहे पर करंट लगने से दो व्यक्ति घायल हुए हैं जबकि घोड़े की मौत हो गई है। वही देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ शोभा राम यादव ने बताया कि करंट लगने से दो व्यक्तियों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर लखन पिता श्री राम बंसल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया वहीं एवं शिवम पिता लखन बंसल का इलाज किया जा रहा है।
