SAGAR: केसली भाजपा मण्डल द्वारा हनुमान मंदिर में द्वीप प्रज्जवलित एवं सुन्दर काण्ड पाठ कर मनाया गया राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव।
ब्रजेश रजक केसली – अयोध्या में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भव्य एवं दिव्य श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर केसली मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने श्री राम भक्त हनुमान जी मंदिर केसली में दीप प्रज्वलित कर, सुंदरकांड पाठ करके एवं भजन कीर्तन बडी धूम धाम से सोशल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए किय गया। कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि राम मंदिर के निर्माण से राम राज्य की स्थापना होगी जिससेे देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और भारत वासियो का राम मंदिर का सपना साकार हुआ है । इस कार्यक्रम में मण्डल के सभी नेताओं ने शिरकत की जिसमें मण्डल अध्यक्ष,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सभी बरिष्ट नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे ।