SAGAR : बंडा में कोरोना वायरस के के प्रति सतर्क रहने के लिए दिलाई गई शपथ, विषाणु का प्रसार रोकने युवाओं ने ली प्रतिज्ञा।


भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – नेहरू युवा केंद्र संगठन सागर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के निर्देश अनुसार विकासखंड बंडा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र रैकवार के द्वारा युवाओं को शपथ दिलाई गई कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा और मुझे और मेरे साथियों को इस से जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा ।
मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूं । मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूं ।मैं सदैव मास्क फेस कवर पहनूंगा विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर मैं दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा ।मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा ।
हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।कार्यक्रम में लखन रैकवार,पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,दीपक लोधी,प्रांशु लोधी, दीपक प्रजापति,अमन रैकवार, एवं अन्य युवा उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!