मामूली विवाद पर युवक की हत्या, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने किया चकाजाम कर प्रदर्शन।

राहुल उपाध्याय कटनी – रीठी थाना अंतर्गत कुदरी गांव में शुक्रवार की शाम मामूली विवाद पर एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार की दोपहर को रीठी देवरी रोड के बीच सड़क पर चकाजाम कर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी की समझाइश के बाद परिजन और ग्रामीण माने व थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराए। घटना की जानकारी लगने पर एसडीओपी भी रीठी पहुंचे। कुदरी निवासी सुदीना पाल ने बताया कि उनका बेटा बृजेन्द्र पाल ऑटो चलाने का काम करता है। वह शुक्रवार की शाम गांव के राकेश चक्रवर्ती की खाद रीठी से लेकर ऑटो में आया था। घर में राकेश के पिता मिले, जिनसे उसने खाद उतारने की बात कही। इस बीच वह ऑटो से खाद नीचे गिरा रहा था और गांव के किसी व्यक्ति से हंसी मजाक में वह गाली गलौज करने लगा। इस बीच राकेश का भाई बिंदु बाहर निकल आया और पिता को गाली देने का समझकर विवाद शुरू कर दिया। साथ ही बिंदु व उसके पिता ने बृजेन्द्र से मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी लगने पर बृजेंद्र के पिता सुदीना व चचेरा भाई मुकेश पाल बीचबचाव करने पहुचा। तबतक राकेश और दो अन्य लोग भी आ गए। साथ ही बृजेंद्र व मुकेश पर लाठी रॉड से हमला कर दिया, जिसमे मुकेश को गंभीर चोट आई। परिजनों मुकेश व बृजेंद्र को लेकर रीठी अस्पताल पहुंचे, जहां से मुकेश को कटनी रेफर कर दिया गया और रात को हालत में सुधार ना होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया। जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवरी व रीठी के बीच खेरमाई मंदिर के पास सड़क पर बैठ गए। सड़क जाम होने की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को मामले की पूरी जांच करने व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग माने।

मामूली विवाद पर युवक की हत्या, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने किया चकाजाम कर प्रदर्शन

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!