महिला आग से गम्भीर रूप से जली, इलाज हेतु मेडिकल कालेज जबलपुर भेजा गया।

मयंक जैन जबेरा – थानांतर्गतत ग्राम हरदुआ सुम्मेर में शनिवार को एक महिला ने आग जाने के कारण मरणासन्न अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ महिला की स्थिति गम्भीर होने के चलते मेडिकल कालेज जबलपुर रिफर किया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार-शनिवार की सुबह ग्राम हरदुआ सुम्मेर निवासी सन्तोष लोधी की पत्नी राधा बाई उम्र 24 वर्ष ने घर मे खाना बनाते समय अचानक आग लग गई।आग लगते ही राधा बाई की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग उसे बचाने पहुचे।तब तक काफी देर हो चुकी थी और राधा करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी ।परिवार के लोगो ने हंड्रेड डायल एव जबेरा पुलिस को सूचना दी।महिला को स्थानीय वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया।जहां डॉ एसएस मौर्य द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत नायाब तहसीलदार रोहित सिंह द्वारा कथन लिये और महिला की गम्भीर स्थिति देखते हुए तत्काल महिला राधा को मेडिकल कालेज जबलपुर रिफर किया गया है।वही मामला नव विवाहिता का होने पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है।बताया गया है।कि अग्निस्नान महिला राधा बाई गर्भावस्था में है।एव एक बड़ा बेटा करीब डेढ वर्ष का है।
