जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी का नवाचार, नगर के लोग कर रहे तारीफ।

प्राशु जैन जरुआखेड़ा
सागर जिले की जरूआखेड़ा चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी ने इन दिनों एक नया नवाचार शुरू किया है, जिसकी नगर के लोग काफी सराहना कर रहे हैं, चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी ने गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था चौकी परिसर के चारों ओर लगे पेड़ों पर कुप्पे टांग कर की है, राम सिया चौधरी इन कुप्पो मैं रोजाना पानी और खाद्य सामग्री रख देते हैं जिन्हें पशु पक्षी रोजाना आकर खाते हैं, वही जरूआखेड़ा नगर के लोगों ने इस नए नवाचार से उनकी काफी सराहना की है
वही जरूआखेड़ा चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी से लोग तो परेशान है जिन्हें लगातार जागरूक करने के लिए अपील कर रहे हैं दूसरी और मानवता दिखाते हुए गर्मी के मौसम से पशु-पक्षी भी काफी परेशान है जिसे देखते हुए चौकी परिसर के चारों तरफ पेड़ों पर कुप्पे काट कर इस तरह लगवाए हैं जिसमे पक्षि बैठकर पानी और खाद्य सामग्री खा सके
और रोजाना इन कुप्पो में पानी और खाद्य सामग्री डालते हैं और रोजाना ही बड़ी संख्या में पक्षी आकर कुप्पो में रखी खाद्य सामग्री खाते हैं और पानी भी पीते हैं
