सीओ सदर हेमन्त कुमार व चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने कस्बे में पैदल गश्त करते हुए कराया लोकडाउन का पालन।

मो.आरिश की रिपोर्ट
पुलिस ने आते- जाते व्यक्तियों को रूकवा कर उनके आने-जाने का कारण पूछते हुए बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की
चरथावल थाना क्षेत्र के कस्बा चरथावल में सीओ सदर हेमंत कुमार व चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर चरथावल कस्बे के बाजारों में गश्त करते हुए वाहनों से आते- जाते व्यक्तियों को रूकवा कर उनके आने-जाने का कारण पूछते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गयी तथा सभी को हिदायत दी गयी कि बिना मेडिकल इमरजेंसी या महत्वपूर्ण कार्य के अलावा अनावशयक बाहर न घूमें तथा कोरोना वायरस के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करें अन्यथा आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर सीओ सदर हेमन्त कुमार,थाना प्रभारी एमपी सिंह,कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह,हिंडन चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया, कांस्टेबल महेंद्र,विनीत,गौरव पुनिया,सचिन आदि मौजूद रहे।
