Covid 19 से बचाव हेतु जनपद सीईओ कर रहे ग्राम पंचायतों का निरीक्षण।

अभिषेक दुबे बसिया गंगे
(नरयावली)

ब्लॉक की अलग अलग पंचायतो मे जनपद सीईओ ने व्यबस्थाओ का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यबस्थाओ के लिया पंचायतो को निर्देश दिए।रविवार को ग्राम पंचायत नरयावली में राहतगढ़ जनपद सी ई ओ द्वारा दवाई वितरण केंद्र एवं भाप केंद्र का निरीक्षण किया गया, कोरोना से संबंधित व्यवस्था एवं क्वारंटाईन सेंटर का जायजा लिया,साथ ही पंचायत की टीम को निर्देश दिये कि किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत सभी की जांच सुनिश्चित कर आवश्यक लोगो को दवाई की किट दी जाये,इस संबंध मे कोई लापरवाही न की जाये।सीईओ राहतगढ ने covid 19 के संबंध में पंचायत टीम के लिए निर्देश दिए कि बिना मास्क के कोई ब्यक्ति बाहर न घूमे, लोग घरो मे रहे, सुरक्षित रहे इस संबंध मे निरंतर कार्य किये जाये।
इस अवसर पर पंचायत के सचिव सुरबेन्द सिंह सरपंच प्रति. बलराम साहू एव पंचायत की टीम उपस्थित रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!