दधेडू हेल्थ सब सेंटर के समीप कूड़ा डालने से दूषित हो रहा वातावरण।

हेल्थ सब सेंटर की उपेक्षा से ग्रामीण क्षेत्र में कमजोर हुई स्वास्थ्य सेवा

चरथावल से मो. आरिश की रिपोर्ट

जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द मे स्वास्थ्य विभाग क़ी ओर से लगभग 30 वर्ष पूर्व हेल्थ सब सेंटर बनाया गया था जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ सब सेंटर की उपेक्षा से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हो चुकी है ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से चरथावल विकासखंड की लगभग सभी पंचायतों में हेल्थ सब सेंटर की स्थापना की गई थी हेल्थ सब सेंटर में ओपीडी के साथ-साथ प्रसव पूर्व जांच,नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण की सभी सेवाएं, बुनियादी शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीवी रोगियों का इलाज, एवं दवा का वितरण सहित कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान नजर आ रहा है वही व्यक्ति बीमार होने पर अपने आप को काफी परेशान महसूस कर रहा है साथ ही इलाज के लिए इधर-उधर भटक भी रहा है लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है आपको बता दें दधेडू मे हेल्थ सब सेंटर हैं लेकिन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सुविधा के नाम से कुछ भी नही हैं इस ओर किसी क़ा ध्यान नही हैं हेल्थ सब सेंटर पिछले काफ़ी वर्षो से बदहाल हैं जिस के समीप कूड़ा डाले जाने से वातावरण दूषित हो रहा है कूड़े से उठने वाली दुर्गंध ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है गंदगी को लेकर ग्रामीणों में भारी व्याप्त है हेल्थ सब सेंटर के मुख्य गेट की और कूड़े के अंबार लगे हुए हैं कोरोना महामारी के चलते इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया कुछ दिन पूर्व ए डी एम प्रशासन अमित कुमार से भी इस सम्बन्ध मे वार्ता क़ी गयी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी तक इस और कोई ध्यान नही दिया गया शासन-प्रशासन क़ो चाहिए दधेडू हेल्थ सब सेंटर पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टरो क़ी सुविधा के साथ साथ सब सेंटर मे आने वाली सभी सुविधाओ क़ो चालू कराया जाए!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!