वेदर पंचायत पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।

राजपाल यादव बनखेड़ी
बनखेडी जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम पंचायत वेदर के नागरिकों ने ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव पर शासन की राशि का दुरूपयोग करने की शिकायती आवेदन बनखेडी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेडी को दिया है जिसमें बताया गया कि ग्राम मे मनरेगा योजना सीसी रोड पुलिया निर्माण आंगनवाड़ी भवन मुक्तिधाम बृक्षारोपण नाली निर्माण वाटर हार्वेस्टिंग इन विन्दुओ पर जांच करने के लिए आवेदन देकर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जागरूक लोग आगे आए है उपसरपंच एवं पंचों के द्वारा शिकायत की गई है और ग्राम के लोगों ने पंचनामा तैयार किया गया है वेदर एवं इमलिया के लोगों ने ग्राम पंचायत मे आवेदन दिया था सचिव सहायक सचिव को ग्राम के लोगों ने विगत दिनों जानकारी लेने के लिए एक आवेदन दिया था जो कि उसमें लिखा था कि नौ बर्षो का कार्य किया है उसकी जानकारी मांगी गई थी जिसमें पंचायत द्वारा दो बर्षो की जानकारी दी गई है उसमें आवेदक असंतुष्ट हैं और विगत नौ बर्षो का पंचायत का लेखा जोखा की शिकायत जनपद पंचायत मे की गई इस दौरान खेतसिंह मधुपालसिंह संग्राम सिंह प्रेमनारायण चंद्रपाल पटेल राजपाल राजपूत शिवपाल सिंह खुमानसिंह मनोज दुबे रोहित गोतम सहित ग्रामीणों ने जांच की मांग की है समय रहते शिकायत का समाधान नहीं होता है तो हम सभी शिकायत करता कलेक्टर कार्यालय जाकर शिकायत करेंगे
