चौपाटी की भूमि बेचने से दौ सैकड़ा व्यापरियों की छिनेगी रोजी-रोटी, भूमि बेचने की कवायद पर लगे रोक की मांग।
राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष इसे बताया गरीब विरोधी षडय़ंत्र, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी। एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक और जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि चौपाटी की भूमि को बेचने के लिए शुरू की गई कवायद पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के करीब दो सैकड़ा व्यापारी-कारोबारियों की रोजी-रोटी का जरिया चौपाटी बन चुकी है। सरकार द्वारा गरीब विरोधी षडय़ंत्र रचा जा रहा है।
हस्तांतरित करने चल रही तैयारी
इस षडय़ंत्र का एनएसयूआई विरोध करती है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला अस्पताल के पास स्थित पुराने बस स्टैंड की बेशकीमती जमीन को विक्रय करने के उद्देश्य से लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में मध्यप्रदेश ्र शासन के लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के अपर सचिव शशांक मिश्रा ने पत्र जारी कर लीज समाप्त होने का हवाला देते हुए बेशकीमती जमीन की विभाग के पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए है। आरोप है कि इसके पीछे शासन की नियत जमीन को ओने-पौने दामों में बेचने की हो सकती है। जबकि इस भूमि पर चौपाटी लगने के बाद एक दशक से करीब दो सौ अधिक लोग व्यापार के लिए रेहड़ी, चाट, फूलमाला, सब्जी, फल सहित अन्य कार्य करके अपना और अपने परिवार को भरण-पोषण कर रहें है। भूमि के विक्रय करने से सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों पर रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा।
जनहित के लिए हर स्तर पर तैयार
एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक और जिला अध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशु ने कहा है कि यदि सरकार अपने मंसूबो में कामयाब होती है तो फारेस्टर प्ले ग्राउंड, जनपद परिसर, साधूराम स्कूल सहित सभी बेशकीमती सरकारी जमीनों को ठिकाने लगाने की दिशा में कदम उठा सकती है। ऐसे में सरकार के मंसूबों को नाकाम करने जनहित में हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। धरना दिया जाएगा। ज्ञापन सौपने के दौरान मुड़वारा अध्यक्ष शुभम मिश्रा, कालेज अध्यक्ष अजय खटीक, तुषार पंजवानी, रोहित भोजवानी, आशीष चतुर्वेदी, प्रवक्ता विकास दुबे, अभिषेक प्यासी, श्रेय पांडेय, िवपिन तिवारी, सौरभ पांडेय, निखिल उपाध्याय, सौरभ डूबी, अभिलेख कुंडे, साहिल राजा, सौरभ रजक, आशीर्वाद रजक, लकी दुबे सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।