कोरोना संक्रमण कमी के मद्देनजर संपूर्ण बाजार पूरे समय के साथ खोले जाने की मांग।

प्रकाश राजपूत उमरिया

जिला प्रशासन जल्द निर्णय ले- नीरज चंदानी

उमरिया -कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगे 2 माह के लॉकडॉन के चलते उमरिया जिले के व्यापारियों की हालत दयनीय हो गई है सीजन के एन मौके पर लगे लॉकडॉन से छोटे मंझोले एवं बड़े व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है जहां एक और जिले में बढ़ते संक्रमण पर जिले के व्यापारियों ने अपना सहयोग प्रशासन को दिया है वही छटते संक्रमण के साथ ही जिला प्रशासन को व्यापारियों का सहयोग करते हुए व्यापारियों को व्यापार करने की छूट देनी चाहिए उक्त विचार व्यक्त करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव नीरज चंदानी ने कहा कि पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू के कारण 2 माह तक भरी सीजन में व्यापार बंद कर दिया गया वहीं इस वर्ष भी भरी सीजन में कोरोना कर्फ्यू में व्यापारियों द्वारा बाजार बंद कर दिए गए ऐसे में व्यापारियों के लिए सरकार को सोचना चाहिए एक और सरकार गरीबों के खाते में पैसा दे रही है मुफ्त में अनाज दे रही है वहीं व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है व्यापारियों को जहाँ जीएसटी बिजली बिल दुकान का किराया कर्मचारी को पेमेंट नगरपालिका का टैक्स देना पड़ रहा है साथ ही बैंक से लिया गया लोन पर ब्याज बढ़ रहा है वहीं सरकार को व्यापारी की मदद करने चाहिए साथ ही घटते संक्रमण में बाजार को पूरे समय के लिए खोलने का अवसर देना चाहिए जो दुकान खुल भी रही है वह समय कम के कारण व्यापारी व्यापार भी नही कर पा रहा है साथ ही दुकान पर ज्यादा ग्राहक आ गए तो कोरोना कानून का डंडा दिखाकर पुलिस वाले व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं वहीं नगर पालिका एवं जिला प्रशासन व्यापारियों की दुकान सीलकर अनाप-शनाप जुर्माना वसूला जा रहा है नीरज चंदानी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उमरिया जिले के व्यापारियों को व्यापार करने की पूरी छूट प्रदान करें और सभी व्यापारियों को सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक व्यापार करने का समय दिया जाए मध्य प्रदेश के अंदर कई ऐसे बड़े शहर हैं जहां अभी भी संक्रमण दर ज्यादा है लेकिन वहां का जिला प्रशासन व्यापारियों को व्यापार करने की पूरी छूट दी है फिर उमरिया शहर तो बहुत छोटा है वैसे भी उमरिया जिले में कोई उद्योग धंधे नहीं है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जो व्यापार हो भी रहा है उस पर कोरोना की मार पड़ी है।

जिला प्रशासन का दोहरा मापदंड – नीरज चंदानी ने जिला प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक और प्रशासन सरकारी संस्थाओं को भीड़ लगाने की खुली छूट दे रखी है बैंकों में लगी लंबी भीड़ शायद प्रशासन को नजर नहीं आती वहीं व्यापारियों के दुकान में 4 ग्राहक खड़ा दिख गया तो सबसे बड़ा अपराधी व्यापारी हो गया जिला प्रशासन से मेरा आग्रह है कि जिले में स्थित समस्त व्यापार करने वाले व्यापारियों को छटते संक्रमण पर पूरा समय व्यापार करने के लिए दिया जाना चाहिए ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!