कोरोना मृतकों के परिवारों के साथ भेदभाव कर रही है भाजपा सरकार।

भूमिका भास्कर न्यूज सागर। (7354469594)

सागर – मध्य प्रदेश की निरंकुश शिवराज सरकार कोरोना मृतकों के परिवारों के साथ खुला भेदभाव कर रही है उक्त आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय महासचिव एवं पिछड़ा वर्ग के नेता रमाकांत यादव ने कहा कि जब कोरोना ने व्यक्ति के प्राण लेने में भेदभाव नहीं किया तब 2020 या 2021 में कौरोना के मृतकों को अलग-अलग श्रेणियों में रखकर मृतकों के असहाय हुये बच्चों को अलग-अलग श्रेणियों मे सहायता राशि क्यों स्वीकृत की जा रही है ।क्या शिवराज सिंह 2020 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे तब 2020 में कोरोना से मृतकों के असहाय बच्चों को ₹2000 और 2021 में कोरोना से मृतको के असहाय बच्चों को ₹5000 प्रतिमाह देने की घोषणा क्यों की जा रही है ।
शिवराज सिह प्रदेश की जनता को सन् संवत अनुसार ना आंके कोरोना से मृतक का मतलब मृतक! सभी असहाय हुये बच्चों को 5000रू प्रतिमाह दिये जाये ।
वही रमाकांत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मृतकों की जो संख्या बताई जा रही है प्रदेश के ही प्रतिष्ठित अखबार मने स्पष्ट कर दिया है कि मृतकों की संख्या तीन चार गुनी घटाकर बताई जा रही है कोरोना की जांच कराने आए मरीजों को संभावित कोरोना वार्डो में भर्ती कराया गया घोरअव्यवस्था तथा चिकित्सा संसाधनों के अभाव मैं वह व्यक्ति भी घबड़ाकर मर गए जो पॉजिटिव नहीं थे।
अत: प्रदेश भर में कोरोना की संभावना को लेकर इलाज के लिए आए और भर्ती नही हो पाया अथवा भर्ती होकर मरने वाले व्यक्तियों के भी असहाय हुए बच्चों को प्रतिमाह ₹5000 की आर्थिक सहायता से लाभान्वित किया जाए ।
इसके अतिरिक्त मृतक व्यक्ति को इकाई नही बल्कि मृतक के असहाय हुए बच्चों को इकाई मानते हुए सहायता राशि दी जाए।
रमाकांत यादव ने अपनी मांगों को समर्थन हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी से आशीर्वाद की इच्छा प्रकट करते हुए कहा है कि यदि कमलनाथ जी आदेश करें तो मैं सागर जिला ही नहीं अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण या संभावना अथवा कोरोना संक्रमण के चलते घबराहट में हुई वास्तविक मृत्यु मौतों की संख्या का आंकड़ा एकत्रकर यथार्थ स्थिति जनता के समक्ष रख सकता हूं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!