किस कांग्रेस नेता के साथ धोखाधड़ी कर उड़ाए 75 लाख?जाने
आलोट से चुनाव लड़ने की तैयारी—-
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा के साथ उन्ही के सहायक ने की धोखाधड़ी
खाते से निकाल लिए 75 हजार रुपये, एफआईआर दर्ज
बड़ावदा। शिरीष सकलेचा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ उन्हीं के प्रचार सहायक ने धोखाधड़ी कर लगभग 75 हजार की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर ली। जब यह जानकारी फरियादी को मिली तो वे भोचक्के रह गए और उन्होंने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाना बड़ावदा पर दर्ज कराई है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता कॉलोनी नंदा नगर इंदौर हाल मुकाम बड़ावदी फांटा, बड़ावदा निवासी प्रहलाद पिता ग्यारसी लाल वर्मा ने पुलिस में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है । कांग्रेसी नेता वपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके प्रचार सहायक के रूप में कार्यरत रहे रोहित गोयल 19 वर्ष निवासी बड़ावदा को उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान फोटो वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल दिया था । 14 मई से 27 मई 2023 के दौरान उसने उनसे धोखाधड़ी से मेरे मोबाइल पर यूपीआई आईडी बना ली और उसने धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर करने लगा। करीब 75 हजार उसने मेरे खाते से धोखाधड़ी कर समय-समय पर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए ।मेरे अकाउंट में जब बैलेंस कम होने लगा तो मुझे आशंका हुई । अकाउंट में बैलेंस होने पर मैंने पुलिस को सूचना दी। जांच में रोहित ने धोखाधड़ी की है ।इसकी जानकारी सामने आई है ।जांच अधिकारी ने एलेक्जेंडर राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया है तथा आरोपी की तलाश जारी है ।बताया जाता है कि आरोपी कुछ दिनों से फरार है। आरोपी कांग्रेस के आईटी सेल के पद पर कार्य कर चुका है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में काफी दिनों तक उनके साथ रहा एवं सेवादल के कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा दी जिससे प्रभावित होकर वर्मा ने उन्हें अपना प्रचारक बनाया।
चुनाव लड़ने की वर्मा कर रहे हैं तैयारी—-
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वर्मा आलोट विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव लड़ने के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं। क्षेत्र में कार्यकर्ताओं व आम जनता से संपर्क रखे हुए हैं। इसी के चलते हुए पिछले कई दिनों से यहां निवासरत है। सोशल मीडिया पर अपना प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से उन्होंने आरोपी को अपना सहयोगी बनाया था लेकिन उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है। पिछले कई वर्षों पूर्व भी उनके साथ चीटिंग हो चुकी है। टीआई दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है।