SAGAR : देवरी में किल कोरोना अभियान के तहत घर घर जाकर हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ: -कलेक्टर दीपक सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल की निगरानी में देवरी क्षेत्र में किल कोरोना अभियान के तहत लगातार घर घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे कराया जा रहा है इसके लिए देवरी क्षेत्र में 25 दल गठित किए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में 3 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 22 है एक दल में एएनएम आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आशा कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर बुखार संबंधी जानकारी जिस में ठंड देकर आने वाला बुखार जोड़ों का दर्द बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है और एक निर्धारित प्रपत्र में भरकर वर्गीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में जमा की जाएगी आधुनिक मशीनों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें थर्मल स्कैनिंग मशीन एवं ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन की मात्रा ज्ञात की जाएगी।
इसके साथ ही एएनएम सर्वे में नई गर्भवती महिला के टीकाकरण से छोटे बच्चों की सूची भी तैयार की जाएगी जिनको अभियान समाप्त होने के बाद जांच का टीकाकरण कराया जाएगा अभियान की समीक्षा कलेक्टर द्वारा लगातार की जा रही है जिसके देवरी ब्लॉक की स्थिति प्रथम तीन में चल रही है यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ डॉ एम के जैन द्वारा दी गई है । कोरोनावायरस महावारी के प्रभारी एम ओ एस आर यादव द्वारा भी लगातार टीम के साथ काम कर रहे हैं नगरीय क्षेत्र में आज दिनांक 270 जांच एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2875 जांच कुल मिलाकर 3085 जांचें हुई है अभी तक कोई नगरीय क्षेत्र में 1429 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 13422 कुल मिलाकर 14 851 जांच की गई है जिसमें गर्भवती 12 महिलाएं एवं 6 नवजात बच्चों के टीकाकरण का कार्य किया गया स्वास्थ्य विभाग टीम की निगरानी लगातार एसडीएम आरके पटेल डॉ एमके जैन डॉ एस आर यादव प्रवीण पटेल सोमनाथ वीके अनुराग दुबे श्रीकांत राजेश पटेल जय विश्वकर्मा आदि द्वारा की जा रही है।