DAMOH : सिग्रामपुर के फलको नाला पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा ,चालक/परिचालक बाल बाल बचे ।

मयंक जैन जबेरा / सिंग्रामपुर— दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसे लगातार हो रहे है। गुरुवार को जबेरा सिंग्रामपुर गुबरा के बीच दोपहर 1 बजे रायपुर से छतरपुर जा रहे ट्रक क्रमांक mp16H,2591 अचानक पलकों की मोड़ पर टायर फूट गया और लोहे की राडो से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक ड्राइवर बलराम अहिरवार उम्र 38 वर्ष , कन्डेक्टर सूरज ने बताया अचानक मोड़ पर टायर फूटने से लोडिंग होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। गनीमत यह रही की सामने से कोई वाहन नहीं आया नही तो बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड स्टाफ आरक्षक दिनेश ने बताया आज फिर बड़ा सड़क हादसा होते होते रह गया और गनीमत रही ट्रक के पलटने के वावजूद चालक परिचालक हादसे मैं हताहत नही हुए सुरक्षित हैं सिग्रामपुर जबेरा के बीच यह स्थिति आए दिन बनी पड़ी हुई है!
