उमरिया : झूलेलाल चालीसा महोत्सव 16 जुलाई से होगा प्रारंभ, कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
श्री रोशन रंगलानी जी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार की कोरोना गाइडलाइन अनुसार झूलेलाल साईं का चालीसा महोत्सव मनाया जाएगा जोकि 16 जुलाई से प्रारंभ होगा तथा 40 दिन के उपरांत समापन किया जाएगा जिसमें की दोनों टाइम श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे।
आज की बैठक में राजकुमार निभानी रोशन रंगलानी , बंटी वाधवानी ,अजय लालवानी ,महेंद्र हरवानी ,तरुण हेमनानी ,सुमित छतवानी ,विकास छतवानी ,दीपक वाधवानी ,पंडित प्रकाश महाराज, अनिल सचदेव, सुमित राजपूत ,दीपक भागदेव एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित थे
