लूट कांड का खुलासा, आरोपियों के पास से उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दी व एयरगन बरामद।
राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट
कटनी। बीती 6 जुलाई को पन्ना के शाहनगर के ग्राम टूड़ा निवासी सुभाष पिता भरोसीलाल राय (47) ने कुठला थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी में रिपार्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने कटनी की ओर रवाना हुए थे। ग्राम पटवारा पेट्रोल पंप में
पेट्रोल डलवाने के बाद वह बाइक से कटनी के लिए रवाना हुए। कुछ दूर चलने के उपरांत अचानक एक बोलेरो कार उसके सामने आकर रुकी जिसमे सवार। चार युवक उतरे और कट्टा अड़ा कर सुभाष के साथ जमकर मारपीट की और उसके पास रखे 90 हजार रुपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को मिलने के बाद कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह को आरोपियों का सुराग लगाने निर्देश दिए गए। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से उप्र पुलिस उप निरीक्षक की एक वर्दी, 1 नग पुलिस की शादी वर्दी, 3 नग नकली गांजा के पैकेट जिसमें चारा भरा हुआ था, एक एयर गन, चाकू व घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार क्रमांक-एमपी-21 टीए- 1555 सहित लूट की रकम 79500 रुपये बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में कटनी विजयराघवगढ़ के जिठवारा निवासी राजू उर्फ रामकृष्ण पिता रामनारायण सिंह राठौर (35), जिठवारा निवासी अनिल पिता अशोक आदिवासी (20), बड़वारा के गाँव धौरा निवासी राकेश पिता गुड्डीलाल यादव (25), वाहन चालक शानू उर्फ विपेंद्र पिता उदयवीर सिंह निवासी रोशन नगर को पुलिस अधिकारी के साथ कार्यवाही के चलते वाहन किराए से लेकर गए थे जो आरोपियों द्वारा धोखे में रख कर घटना को अंजाम देकर वाहन को छोड़ दिया गया।जिसे भी वाहन मालिक से जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी राजू राठौर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पता चला था कि सुभाष रॉय मादक पदार्थ गाँजे का व्यापार करता है। जूस धमका कर रुपये ऐठने का प्लान उनके द्वारा बनाया था। वे दोनों 8 से 10 दिन से सुभाष रॉय के संपर्क में थे। और 6 जुलाई को गाँजा खरीदने की बात कर सुभाष को चाका बुलवाया था। उसके रुपये लेकर आने पर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।