आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी।
राहतगढ़ से सुनील सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
मंगलवार को सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है, मामला थाना इलाके के मानकी सलैया गांव का है जहाँ पर आज सुबह सुबह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजीता तिवारी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है जानकारी के अनुसार घटना के समय उसकी पांच वर्षीय बच्ची घर मे थी, पति अपने काम से घर से बाहर था, मौके पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए राहतगढ़ समुदायक स्वस्थ्य केन्द्र भिजवाया, मृतिका कोलुआ गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत्त थी, साथ ही पुलिस का कहना है कि मृतिका के पास से सुसाइट नॉट मिला है पर उससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पा रहा, फिलहाल ने मार्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है