बंडा में दिनदहाड़े नाबालिक बच्चे का अपहरण, देर शाम गंभीर अवस्था में घर पहुंचा, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर।

आशीष जैन / 7354469594

बंडा : सागर जिले में लगातार अपहरण के मामले बड़ रहे हैं । विगत दिनों बीना में हुए अपहरण कांड के बाद बंडा में भी अपरहण करने की कोशिश की गई । कृषि उपज मंडी प्रांगण बंडा से एक नाबालिक बच्चे का अपरहण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपरहण करने वाले नाबालिक बालक को चार पहिया वाहन से बंडा से 2 किलोमीटर दूर सागर कानपुर रोड पर स्थित डिलाखेड़ी ग्राम तक ले गए और फिर वहां से बच्चा देर शाम वापस घर पहुंचा । बच्चे ने सारी हकीकत अपने माता पिता को बताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 11:30 बजे जब नाबालिक बच्चा कृषि उपज मंडी प्रांगण में शौच क्रिया के लिए गया तो वहां पर अज्ञात लोगों ने नाबालिक बच्चे का अपहरण कर लिया और उन्हें अनाज के खाली बोरे में भरकर बंडा से 2 किलोमीटर दूर डिलाखेड़ी तक ले गये। नाबालिक बच्चा देर शाम गंभीर हालत में अपने घर बंडा पहुंचा और सारी घटना अपने परिजनों को बताई । परिजनों ने पुलिस थाना बंडा आकर सूचना दी तथा बच्चे की हालत गंभीर होने पर अस्पताल ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । बच्चे के पिता मुन्ना सोनी निवासी नया मोहल्ला बंडा ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से घर से जाने के बाद देर शाम तक जब बच्चा घर नहीं आया तो उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन बच्चे का कहीं पता न चलने पर परिजनों को आशंका हुई। देर शाम बच्चा घर पहुंचा, उसने सारी जानकारी परिजनों को दी। बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की सूचना पर कृषि उपज मंडी में पहुंचकर मंडी का कैमरा से जांच की गई है। नाबालिक बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जांच की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के डॉक्टर लकी जैन ने बताया कि 4 लोगों के द्वारा अज्ञात पदार्थ खिलाकर बच्चे का अपहरण करने की सूचना परिजनों के द्वारा प्रदान की गई है। हालात गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को सागर रेफर कर दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!