SAGAR : समाजसेवी दिनेंद्र पांडे की सराहनीय पहल, बेसहारा दीन- दुखियों को वितरित की मास्क और सेनेटाइजर सामग्री।

आशीष जैन सागर -शासन प्रशासन और समाज सेवी संस्थाएं राहगीरों कॉलोनियों और वाहन चालक इत्यादि को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सामग्री बांटते रहे है किन्तु मंदिरों और सार्वजनिक स्थानो पर बेसहारा और भीख मांगकर गुजरबसर करने वालों की अक्सर उपेक्षा देखने को मिलती है। जिला मैक्सी कैब एसोसिएशन के अध्यक्ष समाज सेवी दिनेंद्र पांडे और जनता कन्या हाई स्कूल जवाहर गंज के प्राचार्य अनिल सेन दुआरा ऐसे ही गरीब लावारिस असहाय और बेसहारा दीन दुखियों के लिए मुख्य बस स्टैंड पर अच्छे किस्म के मास्कों – सैनिटाइजर और साबुनों का वितरण कर उन्हें दूरी बनाकर और मास्क लगाकर बैठने और बार बार साबुन से हांथ धोने की समझाइश दी।
