पर्वतीय स्थल में बसी ग्राम पंचायत पगारा से प्रारंभ होगा सामाजिक अंकेक्षण, नर्मदा की गोद में बसी मांथनी ग्राम पंचायत में होगा समापन ।
राजपाल यादव बनखेड़ी/पिपरिया– महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों के समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरेआम ने ग्राम सामाजिक एनिमेटर को समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण का कार्य ग्राम पंचायत पगारा ,सिंगनामा, समनापुर, माथनी ,सिरपन , एवम नादिया में उपस्थित रहकर किए जाने के निर्देश जारी किए हैं सीईओ जिला पंचायत द्वारा जारी किए गए वीकली कैलेंडर में सतपुड़ा की वादियों में बसे ग्राम पंचायत पगारा से अंकेक्षण की शुरुआत की गई है जिस का समापन नर्मदा की गोद में बसी ग्राम पंचायत माथनी में अंकेक्षण कार्य किए जाने के उपरांत समाप्त होगा | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक सहित आवास अंतर्गत बनाए जा रहे निर्माण कार्यों का भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी त्रिस्तरीय सत्यापन का कार्य ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती सविता मालवीय , कुमारी नसरीन खान, कुमारी आशा रघुवंशी , श्रीमती निर्मला बाथरे ,श्रीमती विमला चौधरी, श्रीमती मनोरमा सोनी श्रीमती अनीता विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीति सराठे, बृजेश मेहरा ,भानु प्रताप कुशवाहा, शिवम शर्मा, मनीष उईके पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहकर सचिव सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक के साथ उपस्थित रहकर संपादित करेंगे! मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवानी मिश्रा ने इन ग्राम पंचायत के सचिव ग्राम रोजगार सहायकों को पत्र जारी कर ग्राम सामाजिक एनिमेटर को मनरेगा कार्यों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं विकासखंड नोडल अधिकारी राजेश ग्यारसे ने बताया कि जिला पंचायत से जारी किया गया वीकली कैलेंडर प्राप्त हो गया है जिसे ग्राम समाजिक एनिमेटर को उपलब्ध कराते हुए अंकेक्षण कार्य किए जाने संबंधी सूचना दे दी गई है आपने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जो मुद्दे प्राप्त होंगे उन्हें ग्राम सामाजिक एनिमेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ! जिस पर अनुवर्ती कार्यवाही सीओ जनपद के निर्देश पर की जावेगी ज्ञात हो कि समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण का त्रिस्तरीय स्तरीय सत्यापन कार्य सितंबर माह से प्रारंभ हुआ है !