शराब के नशे में टीआई ने व्यापारियों को दी गाली,पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार को किया सस्पेंड।
भूमिका भास्कर संवाददाता शिवपुरी – जिले के भौती थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने भौती के व्यापारियों के बीच रविवार को भारी विवाद हो गया जब थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच आपस में झुमाझटकी भी हो गई। टीआई सुरेन्द्र सिकरवार ने भौती के सरपंच के भाई को पेट्रोल पम्प के पास थप्पड़ भी मार दिया, इसके बाद व्यापारी वर्ग को गाली दिए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने थाना प्रभारी पर हमला बोल दिया और उनके झुमाझटकी कर डाली। व्यवसाइयों का आरोप है कि थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार नशे में थे और उन्होंने बिना किसी कारण के पुलिस बल के साथ पहुंचकर दुकानदारों और अन्य व्यवसायियों को धमकाना शुरू कर दिया। इसी बीच रामेन्द्र छिरौल्या के भाई वहां गाड़ी खड़ी कर उतरे तो उसे देख टीआई ने सरपंच के भाई को गाली देकर भी बार.बार धमकाया। इस घटनाक्रम के वायरल वीडियो में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार तमाम पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर खड़े होकर वैश्य वर्ग के व्यापारियों को मां बहन की अश्लील गालियां दे रहे हैं और वे हाथ में लाठी भी लहरा रहे हैं वायरल वीडियो में यह भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जब व्यापारी वर्ग को जाति सूचक गालियां दी गई तो वह लामबंद होकर भड़क गए और उन्होंने पुलिस फोर्स पर एकजुट होकर टीआई के साथ झुमाझटकी भी कर डाली। इस हंगामे के वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए और व्यवसायियों ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन लगाया तो एसडीओपी पिछोर देवेंद्र सिंह कुशवाह सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया कि नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिकरवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहाब ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच किया है।