सड़क हादसे में दो मासूमो सहित पति-पत्नी की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-78 पर किया चकाजाम, पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट।

राहुल उपाध्याय कटनी । जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। कटनी जिले के बरही थाना इलाके में कटनी-बरही रोड nh78 पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पटेल बस सर्विसेस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे एक ही परिवार के चार लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे बरही सिपाहियों ने उसके शव को बस के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम को भेजा। इस दर्दनाक मंजर को देखकर बस यात्रियों की रूह कांप गई। वहीं घटना के बाद बस चालक और क्लीनर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा 3 से 4 बजे हुआ। बताया जाता है कि जिले के बरही क्षेत्र के पिपरिया कला गांव निवासी
32 वर्षीय राजेश वर्मन व पत्नी सकूँन वर्मन सहित एक बच्ची ओर एक लड़के को धान की कटाई कर मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए जा रहा था। तभी कटनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद दिया । हादसे में पति पत्नी सहित बच्चों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चका जाम कर दिया । तभी भारी पुलिस बल मौके पर पहुच ओर समझाईस दे कर लोगो को सड़क से अलग कराते हुए पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

सड़क हादसे में दो मासूमो सहित पति-पत्नी की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-78 पर किया चकाजाम, पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!