भू माफिया रेत माफिया के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाहीः-कलेक्टर
भूमिका भास्कर संवाददाता सिंगरौली /बड़े भू माफिया रेत माफिया एवं शासकीय भूमियो मे किये गये अतिक्रमण सहित रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध राजस्व एवं पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के द्वारा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो को दिया गया।
बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री मीना के द्वारा जिले मे अब तक भू माफिया, रेत माफिया सहित मिलावटखोरो के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। तथा निर्देश दिये गये कि इनके विरूद्ध लगातार कोठर कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि चिट फण्ड कंम्पनियो के विरूद्ध भी कार्यवाही करे तथा आम जनो के द्वारा इनं कंम्पनियो मे जमा की गई राशि उन्हे वापस कराये। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे गुण्डा बदमास जो आम जनता मे भय का महौल उत्पन्न कर रहे उन्हे चिन्हित कर उनके जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया बालिकाओ के अपहरण की घटनाओ पर कड़ी कार्यवही कर अपहरित बालिकाओ को बरामद किया जाये। उन्होने कहा कि जिले को भू माफिया, रेत माफिया मिलावटखोरो गुण्डा बदमासो से पूर्ण रूप से मुक्त कराकर भय मुक्त जिला बनाना है ऐसे व्यक्तियो को किसी भी तरह से जिले मे पनाह नही दिया जाये।
वही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा जिले के प्रत्येक थाने मे प्रतिमाह रेत माफिय, भू माफिया उचित मूल्य की दुकानो से अवैध रूप से राशन की कालाबाजारी करने वालो के साथ साथ मिलावटखोरो गुण्डा बदमासो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होने सभी थाना प्रभारियो को इनके विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध की जा रही तैयारियो की कलेक्टर ने की समीक्षाः- बैठक के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का जिले 16 जनवरी के आगमन को दखते हुये तैयारियो के संबंध मे व्यापक रूप से चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारियो को समय सीमा के अंदर तैयारिया पूर्ण करने हेतु निर्देष्श दिये गये। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, जान्हवी शुक्ला, दिव्यां सिंह, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी बैढ़न, विन्ध्य नगर, नवानगर, मोरवा, बरगवा, माड़ा, देवसर, चितरंगी, गड़वा, सहित अन्य थानो के प्रभारी उपस्थित रहे।