ग्राम बम्हौरी में सातदिवसीय आयोजित माँ नर्मदापुराण रूद्राभिषेक के अंतिम दिवस पर पधारे श्री श्री 1008 मुक्तानंद जी महराज।

भूमिका भास्कर संवाददाता केसली – ग्राम बम्हौरी में सात दिवसीय माँँ नर्मदापुराण एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके मुख्य यजमान राजेन्द्र सिंह राजपूत श्रीमति जय सिंह राजपूत रहे साथ ही अमृत झिरिया से श्री श्री 1008 परम हंस महराज आश्रम अमृत झिरिया नगर आगमन पर  ग्रामवासियोंं समस्त भक्तों ने दीपक प्रज्वलित कर पुष्प माला पहना कर स्वागत किया परम हंस महराज जी के ग्राम बम्हौरी आगमन पर उपस्थित लखन सिंह राजपूत पं.श्री राजेन्द्र शुक्ला ,श्रीमति संध्या शुक्ला ,पत्रकार अमित धंधेरिया ,अंकलेश सिंह राजपूत,धर्मेंद्र सिंह ,  जय सिंह राजपूत ,धनीराम,कोमल सिंह,जगन्ननाथ सिंह फूलसिंह ,साहब सिंह,परषोत्तम शिवराज यादव,हरगोविंद सिंह श्री मति कमलरानी सरपंच सहित हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तो ने परमहंस मुक्तानंद जी महराज के श्री मुख से संपन्न हुए माँ नर्मदा पुराण रूद्राभिषेक महत्व हेतु सार श्रवण किया  एवं समस्त ग्रामवासियों ने सात दिवसीय माँ नर्मदा पुराण रूद्राभिषेक करवाते हुए क्षेत्रवासियों सहित अपने ग्रामवासियों एवं अपने परिवार के लिए स्वस्थ्य निरोगी रहने के लिए मंगलकामना की है साथ ही अंतिम दिन मंगलवार को प्रसाद वितरण भण्डारा कार्यक्रम में हजारों भक्तो ने प्रसाद पाकर मुख्य यजमान सहित बम्हौरी ग्राम के समस्त भक्तो साधुवाद दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!