जनपद पंचायत केसली का निरीक्षण।
भूमिका भास्कर संवाददाता केसली–अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार उपायुक्त श्रीमती मंजू खरे के द्वारा जनपद पंचायत केसली का निरीक्षण किया गया उपायुक्त मैडम के द्वारा जनपद पंचायत केसली की समस्त शाखाओ की प्रगति एवं नस्तियां संधारण का निरीक्षण किया गया।जनपद पंचायत केसली की समस्त शाखाओ का कार्य संतोषजनक पाया गया तथा ग्राम पंचायत मरामाधौ एवं ग्राम पंचायत केसली मे हैंडपंप रिचार्ज सिस्टम, वन अधिकार पट्टा धारियों की भूमि सुधार योजना, नाली निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया कार्य संतोषजनक पाया गया उपायुक्त मैडम के द्वारा जनपद केसली में पदस्थ नवागत सीईओ सुश्री पूजा जैन के द्वारा जनपद पंचायत केसली अंतर्गत किए जा रहे नवाचार कार्यों की सराहना गई।