मयंक जैन जबेरा – कोरोना बायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा लॉक डाउन किया जा रहा है।बही लोगो को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ भी पहुँचाया जा रहा है।शासन द्वारा जनधन खातों में राशि,पेंशन,किसान सम्मान निधि ,श्रम कर्मकार मण्डल आदि राशियों का हस्तानन्तरण हितग्राहियों के खातों में कर दिया गया है।जिससे बैंको में लोगो की पैसों की निकासी के लिए आना शुरू हो गया है।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर राजेन्द्र शाक्य ने बताया कि शाखा परिसर में ग्राहकों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शाखा परिसर गोले बनवा रखे है। जगह की कमी को ध्यान में रखते हुए शाखा के बाहर टेंट द्वारा ग्राहकों को बैठने छाया की व्यवस्था की गई है।वही बाहर हाथ धोने ,पानी और ब्रांच के अंदर सेनेटायजर की भी व्यवस्था की गई है।केस काउंटर को भी बढ़ाया गया है।शाखा में बुजुर्ग असहाय लोगो को जल्द बिना लाइन में लगे केस निकालने की सुविधा दी गई है।लोगो द्वारा ब्रांच मैनेजर की इन व्यवस्थाओ को देखकर उनकी प्रशंसा की।