देवरी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नगरपालिका ने किये मास्क वितरित

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

Loading

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :- देवरी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज से नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव द्वारा कार्य में तेजी पकड ली है। सीएमओ निशांत श्रीवास्तव द्वारा नगरपालिका में संक्रमण बचाव के लिए 43 सफाई कर्मचारी तैनात किये गये ,15 अन्य एवं 10 गवर्नमेंट स्टाफ में है। इस प्रकार60-65 कर्मचारी संक्रमण बचाव में कार्य कर रहे हैं।

देवरी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने किये मास्क वितरित

नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव की सराहनीय पहल

नगरपालिका के पिछले साल के बजट में 5 लाख रुपये थे जिन्हें कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु उपयोग में लिया जा रहा है। इसमें सैनेटाईजर,मास्क,हैंड बास,गलब्ज आदि मुख्यालय से बुलाए गये हैं जो कि आज से वितरित भी किये जा रहे हैं।इसके अलावा आज से रोज नगर की गली मोहल्ले में सफाई और सेनेटाईज का उपयोग किया जा रहा है।

नालियों की रोज साफ की जावेगी।

इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव का कहना है कि नगर की हर गली मोहल्ले में,नालियों की रोज साफ की जावेगी।एवं कर से रोज सेनेटाईज एवं मच्छर आदि को खत्म करने के लिए छिडकाव किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!