भूमिका भास्कर के रिपोर्टर आकाश चक्रवर्ती ने लगवाई वेक्सीन।
आकाश चक्रवर्ती रिपोर्टर
मोहगांव – वेक्सीन कोरोना महामारी के संक्रमण से दुनिया जूझ रही है। वहीं शासन-प्रशासन इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर वेक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर लोगों को संक्रमण से सुरक्षित करने प्रयासरत है। 9 जून 2021 विकासखंड स्तर मोहगांव, पर वैक्सीनेशन हुआ। युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराने वैक्सीन सेंटर पर आए। युवाओं में वेक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। साथ ही वैक्सीन लगवाने आए परिवार एजुकेशन सोसाइटी के सेवाव्रती प्रतिक तिवारी,जागिराम डबरे, बृजेश, माखन, आदि लोगों ने वैक्सीन लगवाया साथ ही उन्होंने यह प्रण लिया की वह यह कार्य अपने अन्य साथियों के साथ पूर्ण करेंगे उन्हें भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे । उपरोक्त मौके पर हमारे रिपोर्टर आकाश चक्रवर्ती ने भी आज वैक्सीन लगवाई एवं उन्होंने भी अनिश्चित किया कि वह भी अपने सभी जान पहचान परिचित लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे इस कार्य के लिए सभी युवा वर्ग को साथ मिलकर आगे आना चाहिए।