एनएसयूआई ने किया किसानों का समर्थन, बिजली की समस्या से जूझ रहे किसान, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन।

राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट

कटनी : जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में आने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण किसान परेशान है। किसानों और ग्रामीणों की परेशानी के मद्देनजर एनएसयूआई द्वारा ढीमरखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिजली की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के निर्देशानुसार एनएसयूआई बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण और युवा साथियों ने ढीमरखेड़ा अनुविभागीय कार्यालय के सामने एकत्रित होकर बिजली विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले आठ महीने से ढीमरखेड़ा तहसील अन्तर्गत आने वाला बिजौरी गांव सहित खंतरा, महुदा, खमरिया, अमझामें में बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग को समस्या के संबंध में शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति जस की तस बनी हुई है। बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र बारिश नहीं होने के कारण किसान बिजली पर आश्रित हैं, ऐसे हालत में बिजौरी ग्राम समेत अन्य गावों के किसान परेशानियों का सामना करने को मजबूर है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पिछले आठ माह से किसान परेशान है। ज्ञापन में कहा गया है कि सात दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान  शैलेन्द्र पोराणिक, छत्तरपाल सिंह, राकेश मारवी, सतीश रजक, स्वतंत्र चौरसिया, माधव तिवारी, सोहेल खान, शहरुख खान, मनीष राय, कुलेन्द्र रैदास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!