पन्ना जिले में ABVP के कार्यकर्ताओ ने मनाया स्थापना दिवस।

सचिन मिश्रा की रिपोर्ट
73 वे स्थापना दिवस के अवसर पर
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
देश का ही नही वल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिसका नारा ज्ञान शील एकता है आज 73 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पन्ना नगर के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान एवम स्वच्छता के साथ मनाया छात्र संगठन द्वारा समय समय पर जब देश को आवस्यकता पड़ी तो देश के साथ पूरी भावना के साथ राष्ट्रीयता का धर्म निभाने में आगे आगे रहे अगर बात कोरोना महामारी की जाए तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेनेटाइजर में मास्क लोगो के घर जा कर बाटे जिनकी टीम में शामिल रहेजिला संयोजक बंटी नामदेव, नगर मंत्री नितिन यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पाराशर, प्रभाकर वर्मा, शिव कुमार मिश्रा, राज नामदेव, नीशु श्रीवास्तव, शिवार्थ सिंह बुंदेला, ध्रुव पाठक, धर्मेंद्र कुशवाहा, सौरभ साहू व नगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
