मंहगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही साइकिल यात्रा, 400 किलोमीटर की यात्रा 15 विधान-सभाओं का करेगी भ्रमण।

राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट

कटनी। लगातार पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस की मूल्य वृद्धि और आम जनता पड़ रही महगाई की असहनीय मार का विरोध मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है । सरकार को जगाने महंगाई विरोधी संघर्ष यात्रा साइकल से निकाली जा रही है यह यात्रा जबलपुर से 7 जुलाई को निकाली गई इस यात्रा का समापन लगभग 400 किलोमीटर तय करने के बाद सीधी में किया जाएगा। इस दौरान रास्ते में 15 विधानसभा व एसडीएम कार्यालयों में ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा 8 जुलाई को कटनी पहुंची थी। जहाँ कचहरी चौराहा पर जिला काँग्रेस , युवा कांग्रेस , सेवादल , महिला कांग्रेस , किसान कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक कांग्रेस के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया। जिसके बाद यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!