केसली : 7 वर्षीय बालिका को पहले मारकर कुएं में फेंका फिर जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार।

ब्रजेश रजक की रिपोर्ट

सागर एसपी अतुल सिंह,एएसपी विक्रम सिंह परिहार,एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना केसली के अपराध क्रमांक 207की धारा 363,302,201 में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी केसली मकसूद अली के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्यव्रत धाकड़,राजेश शर्मा,खिलान सिंह,सुधीर रिछारिया,विनोद विश्वकर्मा,नीलेश, जितेंद्र,तृप्ति त्रिवेदी,नीलम मिश्रा,देवेंद्र पांडे आदि की टीम गठित की गई जिनके द्वारा सतत कार्यवाही करते हुए थाना केसली के अंधे कत्ल का तत्परता पूर्वक गहन एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर विवेचना के दौरान आए साक्ष्य के आधार पर आरोपी मोनू उर्फ भूपेंद्र पिता कंछेदी राजपूत उम्र 28 साल निवासी निवारी खुर्द द्वारा गुमशुदा आरुषि के साथ मारपीट कर उसे अचेत अवस्था में अपने खेत के पास बने कुएं में फेंक देना एवं 2 दिन बाद आरुषि का शव पानी में ऊपर आ जाने पर आरोपी मोनू द्वारा उसे कुएं से निकालकर तालाब के पास जमीन में दफन करना स्वीकार किया गया है।आरोपी से घटना में प्रयुक्त गैंती,फ़ावड़ा ज़ब्त किए गए हैं।थाना केसली के अंधे कत्ल के आरोपी मोनू उर्फ भूपेंद्र राजपूत निवासी निवारी खुर्द को थाना केसली टीम द्वारा महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!