SAGAR : बंडा में कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक प्रजापति के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज झूठा प्रकरण का किया विरोध।

अतुल विश्वकर्मा बंडा – पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज किए गए झूठे आपराधिक प्रकरण के विरोध में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक प्रजापति के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम बंडा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि भाजपा नेताओं द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के विरुद्ध जो झूठा आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हम उसका सभी कांग्रेस जन पुरजोर विरोध करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक प्रजापति, युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष प्रदीप सोनी, ऋषभ नामदेव, आलोक जैन, धर्मेंद्र प्रजापति, देवेंद्र साहू ,दीपेश जैन, दीपू असाटी, लालू असाटी आदि शामिल थे।
