SAGAR : केसली विकासखंड की ग्राम पंचायत पुत्तर्रा में ग्रामीणों ने ली सिंगल यूजेज प्लास्टिक मुक्त होने की शपथ।

ब्रजेश रजक केसली – जनपद केसली मुख्यालय पर 9 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियां की गयी इसी क्रम में ग्राम पंचायत पुतर्रा में राजेश पटैरिया सीईओ जनपद पंचायत केसली के मार्गदर्शन में एपीओ प्रशांत लोधी ब्लाक समन्वयक मनीष सौनी जनपद पंचायत केसली, सचिव मनीष दुबे, ग्राम रोजगार सहायक अंकित लोधी, मेट, सेल्समैन व स्वच्छग्राही ग्राम पंचायत पुत्तर्रा के द्वारा डोर टू डोर सिंगल यूजेज प्लास्टिक का संग्राहण किया गया एवं सभी ग्रामवासियों के घर घर पहुंचकर चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया और समस्त ग्राम वासियो को शपथ दिलाई की वर्तमान समय में और आगामी समय में इसका जल्द उचित निपटान किया जाये एवं ग्राम वासियों को शपथ दिलाई कि भविष्य में सिंगल यूजेज प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे तथा हम सब मिलकर ग्राम से पंचायत पंचायत से ब्लाक ब्लाक से जिला और फिर राज्य तथा देश को प्लास्टिक मुक्त बनायेगें।
