किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बृजेश रजक केसली – भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने किसान आंदोलन के परिपेक्ष में आयोजित भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों में जागृति अभियान चलाया। यूनियन के प्रदेश प्रभारी धनीराम गुप्ता के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार केसली श्री राघवेंद्र पटेल को 5 सूत्री ज्ञापन पत्र सौंपा । यह ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम से दिया गया।किसानों ने ज्ञापन में मांग की कि सितंबर में पारित तीनों किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लिया जाए एमएसपी को कानूनी रूप दिया जाए एमएसपी के नीचे अगर किसानों की फसल खरीदी की जाती है तो उसे दंडनीय अपराध बनाया जाए, सागर जिले की केसली तहसील में तहसील कर्मचारियों के माध्यम से जमीनों के नामांतरण में फर्जीवाड़ा हुआ है इसकी जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए , केसली तहसील की कई सहकारी समितियों में किसानों के नाम पर फर्जी कर्ज बनाए गए हैं, फसल बीमा का भुगतान नहीं हुआ है और बीज अनुदान का लाभ भी नहीं दिया गया है इन समितियों की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से जांच करवाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए किसानों को यूरिया खाद की सप्लाई व्यवस्थित की जाए तथा निर्धारित बिजली की आपूर्ति की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अजब सिंह राजपूत,कल्याण सिंह यादव, चैन सिंह ठाकुर ,लक्ष्मण सिंह यादव सरपंच पठा,कैलाश लोधी ,टीकाराम लोधी प्रेमनारायण लोधी, रतन सिंह राजपूत, सत्यनारायण सोनी सहित अनेक किसान शामिल रहे।